क्या ममता बनर्जी के राज में धर्म देखकर कानून का राज चलेगा? ये सवाल पश्चिम बंगाल के आसनसोल-रानीगंज इलाके में हुई हिंसा को लेकर उठा है. क्योंकि पिछले चार दिन से सैकड़ों हिंदू परिवार अपना घर छोड़कर जा रहे हैं. ये सीधे-सीधे सरकार और प्रशासन पर सवाल है, जो दंगों में सुलगे आसनसोल और रानीगंज को लगातार अंडर-कंट्रोल बता रहे हैं, जबकि रानीगंज हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू अब बढ़ाकर आसनसोल-रानीगंज के सभी तीन थाना क्षेत्रों में कर दिया गया है. हालत ये है कि आसनसोल में बुधवार को भी हिंसा की घटनाएं हुई. गुरुवार को वो तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें डर के मारे लोग अपना घर छोड़कर जाते दिखे. श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार.....