कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान ने जो हरकत की है, वो एक परिवार का नहीं, पूरे देश का सवाल है. इंसानियत के नाम पर पाकिस्तान ने जो इवेंट बनाया, उस पर अभी जवाब देना बाकी है. सिक्योरिटी के नाम पर पाकिस्तान में जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र, चूड़ी, बिंदी तक उतरवा लिया गया. उनकी जूतियां ले ली गईं, वापस लौटाया नहीं गया. इतना ही नहीं अब पाकिस्तान दावा कर रहा है कि जूतियों में उसे धातु की कोई चीज मिली है.