बसपा सुप्रीमो मायावती को बीजेपी से जान का खतरा दिख रहा है. लखनऊ गेस्टहाउस कांड की भुक्तभोगी रही मायावती को इस बार भी खौफ खाए जा रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी से नहीं बीजेपी से. मायावती ने एक विस्फोटक आरोप लगाया और लखनऊ गेस्ट हाउस कांड की कहानी को नया टर्न दे दिया.