सबसे पहले खबरों को खबरदार के लेंस से देख लेते हैं. जिसमें सबसे पहले बात करेंगें पाकिस्तान में आज हुए विमान हादसे की. जिसमें क्रू मेंबर्स समेत 98 सवारियों को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विमान कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ. हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए और वो रिहाइशी इलाके में गिरा. हादसे के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और ईद से पहले पूरे पाकिस्तान में मातम फैल गया. विमान लाहौर से कराची के लिए उड़ा था, जिसमें ज्यादातर वही यात्री थे, जो ईद के मौके पर छुट्टी मनाने के मकसद से आए थे.