ममता बनर्जी के सूबे में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या करके पेड़ से टांगने के मामले पर आज बीजेपी ने दिल्ली में धावा बोल दिया. बीजेपी के नेता सड़क से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के चौखट तक पहुंचे. दरअसल- ये मामला है भी बहुत गंभीर. जिस बीजेपी कार्यकर्ता की पेड़ से टंगी लाश मिली है, उसके शरीर पर चस्पा चिट में ये कहा गया है कि उसे बीजेपी कार्यकर्ता होने की सजा मिली है. बीजेपी अपने इस दलित कार्यकर्ता की कथित हत्या के मुद्दे पर ममता सरकार में लोकतंत्र के सवाल को उठा रही है.