इस देश में एक वर्ग ऐसा भी है जो भारत माता कहने पर विवाद बना देता है. लेकिन उसे ही भारत को हिंदू पाकिस्तान कहने में कोई हिचक नहीं होती. कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने देश के बारे में इस आधार पर भविष्यवाणी की है कि वो हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा.अगर सरकार उनके राजनैतिक विरोधियों की बनेगी. उनके इस बयान के बचाव में कांग्रेस की लाइन लेंथ बिगड़ गई...?