पाकिस्तान की सेना लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करती है, लेकिन उसमें वो भारतीय सेना से पिटती है. अब पाकिस्तान जहां पर टारगेट कर रहा है वो खासतौर पर जम्मू के पास मकवल और वही कनकचक है जहां की ग्राउंड रिपोर्ट आप इस वीडियो रिपोर्ट की शुरुआत में देखेंगे. इसे "chicken neck" एरिया कहा जाता है. हम आपको ये भी बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर कहां कहां फायरिंग हो रही है और वहां पर क्या हालात हैं.