अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले किए हैं. ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के टॉप कमांडर एहसान खावेरी समेत तीन आतंकी मारे गए हैं. अमेरिकी ड्रोन से दो मिसाइल दागी गई. ये हमला हंगू जिले के पास किया गया. अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी वजीरीस्तान में स्पीन थाल के पास अफगान शरणार्थियों के एक घर को निशाना बनाया, जहां पर ये आतंकी ठहरे हुए थे.