गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गणतंत्र के एक ऐसे परिवार से मिलिए, जिनकी एक एक बात हम सभी के लिए एक बड़ी सीख है. ये बहुत ही सामान्य से परिवार की एक असाधारण कहानी है जिससे निकलकर देश पर मर मिटने वाले जवान की सबसे बड़ी वीरगाथा बनी है. ये दिखने में बहुत ही सामान्य से लोग हैं लेकिन इनकी कहानी इनकी बातें असाधारण हैं. क्योंकि ये वो पत्नी है जो अपनी 4 वर्ष की बेटी को भी शहीद पति के जैसे बहादुर बनाना चाहती है. देश की सेवा में बलिदान हो जाने की प्रेरणा देती है.