खबरदार में आज सबसे पहले विश्लेषण अयोध्या केस का, जो एक बार फिर तारीखों में उलझ गया है. अब अध्यादेश और संसद से कानून की भी बात हो रही है, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. अयोध्या केस को लेकर जिस तरह का माहौल बना था, उसमें ऐसा लग रहा था कि अब अदालत में ये केस ज्यादा दिन तक लटकेगा नहीं क्योंकि इसका कोई तुक भी नहीं दिख रहा था. वो भी तब जब ये केस देश का सबसे बड़ा विवाद बरसों से बना हुआ है और सभी को ये लग रहा था कि इस विवाद का अब कोई ना कोई अंत हो जाना चाहिए. क्योंकि जितना ये केस चलता रहेगा, इस पर उतनी ही राजनीति होती रहेगी.
Soon after the Supreme Court said an appropriate bench would decide in January when to hear the politically sensitive Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute cases, the chorus grew within the BJP favouring early construction of the temple at the disputed site in Ayodhya. Union minister Giriraj Singh said, "The Congress has decided to make it a Hindu-Muslim issue...Hindus are running out of patience. I fear what will happen if Hindus lose patience."