यूपी में किसानों की कर्जमाफी पर एक बड़े भ्रम की स्थिति तब बन गई जब मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कर्जमाफी के दायरे में आने वाले किसानों की संख्या 2 करोड़ 15 लाख बताई. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के प्रेस नोट के मुताबिक जिन किसानों को कर्जमाफी से फायदा होगा उनकी संख्या सिर्फ 86 लाख है.
इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि कैबिनेट के पास कोई आंकड़े नहीं हैं, ये संभावित आंकड़े वित्त विभाग ने तैयार हैं. किसानों की असली संख्या उस वक्त सामने आएगी जब वे कर्जमाफी के लिए आवेदन करेंगे.