उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक तरह से अमेरिका के खिलाफ ऐलान-ए जंग कर दिया है. एक महीने पहले नरमी दिखाने वाला किम जोंग उन आज सबसे बड़ी सैन्य परेड के वीडियो के साथ सामने आया है. जिसमें टैंक मिसाइल और फाइटर प्लेन की ताकत दिखाई. वो भी तब जब उसके पड़ोसी देश में 200 किलोमीटर दूर ही विंटर ओलंपिक्स आज से शुरू हुए. जिसमें किम जोंग उन ने भी अपनी टीम और डेलीगेशन भेजने का फैसला किया था. ये टीम और डेलीगेशन दक्षिण कोरिया पहुंच भी गया. पूरी दुनिया को हैरानी हो रही थी कि तबाही की धमकियां देने वाले तानाशाह का मूड अचानक बदल कैसे गया. लेकिन अब ये सामने आ रहा है कि असल में किम जोंग उन के खतरनाक मंसूबे खत्म नहीं हुए हैं. वो दक्षिण कोरिया से दोस्ती दिखाकर अमेरिका को धमकाने में जुटा है.