नये साल 2020 में आपको खबरदार करने के लिए ये रिपोर्ट माइनस 30 डिग्री सेल्सियस के बीच तैनात जवानों के हौसले की. आजतक संवाददाता अशरफ वानी LoC पर तंगधार सेक्टर की एक फारवर्ड पोस्ट पर गए थे. वहां उन्होंने मौसम की विषम परिस्थिति में तैनात जवानों का जीवन नजदीक से देखा. घुसपैठ की आशंका को हर पल नाकाम करने की चुनौती के बीच आजतक ने जवानों के सामने आने वाली मौसम की चुनौतियों को महसूस किया. देखें ये खास रिपोर्ट.