CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान आज AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी के सामने एक अजीब स्थिति बन गई. बैंगलुरू के फ्रीडम पार्क में जब ओवैसी CAA विरोधी प्रदर्शन में मौजूद थे तभी एक लड़की मंच से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगी. हालांकि जब वो नारेबाजी कर रही थी तभी आयोजकों ने उस लड़की को बोलने से रोका. आयोजकों ने पुलिस से लड़की को वहां से ले जाने की अपील भी की. इस पूरी घटना के दौरान असदुद्दीन ओवैसी काफी असहज दिखे. बाद में ओवैसी ने मंच से अपने बयान में इस नारेबाजी को गलत बताया.