राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा जबरदस्त चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. अहमदाबाद से आगरा और दिल्ली तक जबरदस्त तैयारी चल रही है. ट्रंप के दौरे पर आपको आजतक की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे. लेकिन उससे पहले आपको ट्रंप की उस बेहद खास कार के बारे में बताते हैं जो अहमदाबाद पहुंच चुकी है. इसके पिछले कंपार्टमेंट में गैस पार्टिशन होता है. कार का कुल वजन 6.2 टन है. इसके बूट में फायर फायटिंग सिस्टम, आंसू गैस और धुएं का पर्दा बनाने वाली स्मोक स्क्रीन होती है. कार में शॉट गन आंसू गैसे के गोले और राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून भी मौजूद रहता है. ड्राइवर कंपार्टमेंट जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैस रहता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए खबरदार.