आज हम बात करेंगे हरियाणा पर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के उस Exit Poll का. जिसने राजनीति के गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. इस Exit Poll की बड़ी बातें आपको विस्तार से समझाएंगे. वैसे आजतक के Exit Poll के बाद सवाल यही है कि क्या हरियाणा बीजेपी के हाथ से फिसल जाएगा और क्या चुनावी चाणक्य अमित शाह ऐसा होने देंगे. क्योंकि पिछले कुछ सालों में शाह नीति से ऐसा भी हुआ है कि बीजेपी हारकर भी जीत गई.