आज पूरे भारत में संपूर्ण लॉकडाउन के फर्स्ट डे, फर्स्ट शो वाली फीलिंग है. आज नवरात्र का पहला दिन है और आज ही 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन है. भारत के 135 करोड़ लोग कोरोना वायरस के डर और अपने आत्मसंयम की लक्ष्मण रेखा के पीछे अपने अपने घरों में बंद हैं, कोरोना वायरस से बचने के लिए ये ज़रूरी है. क्योंकि भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 606 मामले सामने आ चुके हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और ये दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भी. लॉकडाउन की इस अभूतपूर्व स्थिति ने हमारे सामने एक ऐसा भारत पेश किया है जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. सूनी सड़कें, चारों तरफ सन्नाटा और लोगों के बीच दूरियां. आज खबरदार में बात इस अनदेखा भारत की करेंगे. देखें वीडियो.