जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ी आतंकी वारदात को रोकने में कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने आज विस्फोटकों से भरी कार को उड़ाकर आतंकी वारदात को रोका है. बीती रात ही विस्फोटकों से भरी कार को कब्जे में ले लिया गया था. कार में भारी तादाद में विस्फोटक रखा होने की पुष्टि होने के बाद पहले आस पास के घरों को खाली कराया गया और फिर बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों से भरी कार को उड़ा दिया. इस आतंकी साजिश के तार पाकिस्तान के आतंकी संगठनों हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ते दिख रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां तो ये मान रही हैं कि साजिश दोनों आतंकी संगठनों का साझा मंसूबा हो सकता है. खबरदार में देखिए पुलवामा पार्ट-2 में पाकिस्तान की भूमिका का विश्लेषण.