आज खबरदार में हम बात करेंगे भारत में लॉकडाउन की और पीएम मोदी का देश के नाम संदेश की. लॉक़डाउन सीधे सीधे सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने का कदम है. जब लोग खुद सावधानी नहीं बरतते तो लॉकडाउन ही करना पड़ता है. और जब लॉकडाउन नहीं होता तो मामले अचानक बढ़ जाते हैं. दुनिया के जिन देशों में कोरोना के सबसे ज़्यादा मरीज़ हैं उन्होंने कहीं न कहीं लॉकडाउन में और सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने में देरी की है. तो आज खबरदार में हम बताएंगे लॉकडाउन कैसे करेगा कोरोना से जंग.