राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए तीन दिन का अनुष्ठान आज से शुरु हो गया है, पूरी अयोध्या नगरी में राम नाम का उत्साह तैर रहा है, तोरणद्वार, वंदनवार सज गए हैं, जगह जगह रामधुन और श्रीराम की कथा सुनाई जा रही है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज भूमि पूजन के कार्यक्रमों की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे,अब अयोध्या को इंतजार है उस पल का जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और राम मंदिर बनने की शुरुआत होगी. खबरदार में देखें 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन की क्या हैं तैयारियां.