बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले चारों ओर सुर्खियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं हैं. बिहार के गोपालगंज में 29 दिन पहले एक पुल का उद्धाटन हुआ था. पुल को लेकर दावा था कि ये सालों-साल चलेगा, लेकिन 29 दिन में ही ये दावे पानी के साथ बह गए. बिहार में कोरोना के मामले अब रफ्तार पकड़ ली है. प्रत्येक दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. सुपौल में कोविड-19 के सेंटर के बाहर पानी भर गया तो अंदर तक जाने के लिए डॉक्टरों के ठेला गाड़ी इस्तेमाल करने की तस्वीरें भी आई हैं. बिहार में इस वक्त कई जिलों में बाढ़ से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में गोपालगंज, कटिहार, फारबिसगंज और मधेपुरा भी शामिल हैं. देखिए खबरदार.