खबरदार में आज विश्लेषण चुनावी 20-20 मैच में बीजेपी के कैंपेन की धुआंधार बैटिंग से. चौकीदार वाले कैंपेन से हावी हुई टीम मोदी ने विजय संकल्प रैली से प्रचार की कारपेट बॉम्बिंग कर दी है, 2 दिन में 500 रैलियां. नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी के लिए बीजेपी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रही, अब टाइम भी नहीं है. एक तरह से चुनावी स्लॉग ओवर चल रहे हैं, और इसमें नरेंद्र मोदी से पहले उनके महारथी बैटिंग में जुट गए. अभी तो पीएम मोदी का औपचारिक तौर पर इस चुनावी प्रचार की पिच पर उतरना बाकी है. नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष अपनी फील्डिंग कहां तक फिट कर पाई है, ये हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले टीम मोदी के महाअभियान की बात, जिसमें एक साथ हर छोटा बड़ा नेता प्रचार में जुट चुका है.
Today in Khabardar we will analyse the campaigning style of the BJP party. With main bhi chowkidar campaign, the team Modi has already dominated the opposition. After the main bhi chowkidar campaign, the BJP has started the carpet bombing of promotion through its vijay sankalp rally. Under the Vijay Sankalp rally the BJP will conduct 500 rallies in two days. Watch video.