नागरिकता कानून(CAA) पर विरोध प्रदर्शन करने वाले और देश भर में जगह-जगह शाहीन बाग बनाने की कोशिश में जुटे प्रदर्शनकारी अब क्या करेंगे? जब सरकार ये खुलकर कह रही है कि कोई कुछ भी कर ले नागरिकता कानून वापस नहीं होगा. मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून पर जिस तरह से सीधी बात की है, वो बताता है कि नागरिकता कानून पर आक्रामक विरोध का जवाब अब सरकार आक्रामक तेवर से ही देगी. और इसे राजनैतिक लड़ाई मान कर वो भी इस लड़ाई को सड़कों पर ले आई है. देखिए खबरदार.