आजकल के माहौल में जब भी जम्मू-कश्मीर की बात चलती है तो आतंकवादी घटनाओं और हुर्रियत नेताओं के हवाला कनेक्शन और पाकिस्तान की साजिशों पर जाकर खत्म होती है. लेकिन आज हम आपको उस कश्मीर के सफर पर लेकर चलेंगे जो तरक्की के रास्ते पर उड़ान भर रहा है. आज हम आपको जम्मू-कश्मीर के उस हिस्से में लेकर चलेंगे, जहां दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल को तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. आजतक की टीम ने चिनाब नदी पर बन रहे एफिल टॉवर से भी ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण कार्य का रियलिटी चेक किया है. चिनाब नदी पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज कटरा के बक्कल और श्रीनगर के कौड़ी को जोड़ेगा.