मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने इसे वचन पत्र नाम दिया है. इसमें हर पंचायत में गौशाला बनाने का वादा किया गया है. कांग्रेस का ये वादा एक खास वजह से चौंकाता है क्योंकि गोरक्षा का एजेंडा बीजेपी का है. वहीं इससे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि कांग्रेस का इतिहास बताता है कि उसने गोरक्षा के मुद्दे पर हुए आंदोलन को पूरी ताकत से कुचल दिया था. साल 1966 के नवंबर महीने में साधु-संतों ने गो हत्या पर रोक लगाने वाला कानून लाने की मांग करते हुए संसद का घेराव किया था. केंद्र में इंदिरा गांधी की सरकार थी. गोरक्षा महाभियान समिति के संचालक और सनातनी करपात्री जी महाराज सत्याग्रह कर रहे थे. बताया जाता है कि दोपहर के तीन बजे एक संत के भाषण से उत्तेजित होकर लोग संसद के भीतर दाखिल होने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर गोलियां चला दी.
The Madhya Pradesh Congress released its manifesto for the upcoming assembly elections on Saturday, promising to build gaushalas in every gram panchayat.The manifesto, titled Vachan Patra, is divided into 50 sub categories.