चुनाव में सेना के इस्तेमाल पर हो रही राजनीति एक कदम और आगे बढ़ गई है. ये तब हुआ जब 156 पूर्व टॉप आर्मी कमांडर्स के नाम की एक चिट्ठी सामने आई. दावा हुआ कि ये चिट्ठी राष्ट्रपति को लिखी गई है. चिट्ठी में सेना के राजनीतिकरण को रोकने की अपील की गई है. चिट्ठी में लिखी गई बातों पर और ज्यादा चर्चा होती इससे पहले पूर्व सैन्य प्रमुख एस एफ रोड्रिग्ज और निर्मल सूरी समेत कुछ पूर्व अफसरों ने सामने आकर चिट्ठी के लिए अपनी सहमति से इनकार का दावा किया. हालांकि पूर्व सेना प्रमुखों शंकर रॉय चौधरी और दीपक कपूर समेत कुछ पूर्व सैन्य अफसरों ने माना कि चिट्ठी के लिए उनकी सहमति है, लेकिन चिट्ठी को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने की पुष्टि नहीं हो सकी.
A letter has been circulating on social media, allegedly written by Army Veterans to the President Ram Nath Kovind to direct political parties to stop politicising the Indian Armed Forces, controversy has surfaced regarding the signatories of the letter. For more details watch this report.