दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. अब तक 107 लोगों में कोरोना का पुष्टि हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए सार्क देशों की बैठक बुलाई और कोरोना पर इमरजेंसी फंड का ऐलान किया. इधर, कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. 22 राज्यों में स्कूल क़ॉलेज बंद हैं और 19 राज्यों में सिनेमाहॉल पर तालाबंदी है. बसों, मेट्रो और रेलगाड़ियों को सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. साथ ही ट्रेनों की एसी गाडियों में कंबल नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है. करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है. 31 मार्च तक फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. खबरदार में देखें कैसा का आपके शहर का हाल.