कोरोना वायरस पर WHO को मिले अलर्ट के आज 100 दिन पूरे हो गये हैं. चीन ने 31 दिसंबर 2019 को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को इस रहस्यमय बीमारी को लेकर अलर्ट किया था. उस दिन चीन ने सिर्फ इसे रहस्यमयी निमोनिया कहा था. जब चीन ने WHO को अलर्ट किया तब चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के मात्र 34 मामले थे और पिछले 100 दिनों में ये मामले करीब-करीब 48,000 गुना बढ़ गए हैं. देखिए खबरदार में पूरा विश्लेषण.