दुनियाभर में 3100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है, जिससे निपटने के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है. आज नोएडा के एक नामी स्कूल में कोरोना वायरस के डर से हड़कंप मच गया. दरअसल, दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उस शख्स का बच्चा नोएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ता है. पिता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की खबर जैसे ही स्कूल प्रशासन को लगी तो पूरे स्कूल को खाली करवा लिया गया. खबरदार में देखें ये सब क्यों और कैसे हुआ.