भारत के 135 करोड़ लोगों के मन में आज एक सवाल बार बार उठ रहा है और वो ये कि लॉकडाउन कितने दिन चलेगा और अगर कल से लॉकडाउन राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया गया तो इसका दूसरा Version कैसा होगा? क्या पीएम मोदी कल थोड़े से डिस्काउंट के साथ लॉकडाउन की घोषणा करने वाले हैं? क्या बोलने वाले हैं प्रधानमंत्री? एक तरफ भारत में बढ़ती हुई कोरोना की रफ्तार है. भारत में कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा 9 हज़ार को पार करके, 10 हजार की तरफ बढ़ रहा है. अब तक 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन है. ऐसे हालात में प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. देखिए खबरदार.