पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रही है. ये वायरस 167 देशों में फैल चुका है. अगर दुनिया के नक्शे पर देखें तो कोरोना वायरस ने एक तरह से पूरी दुनिया को ही लाल कर दिय़ा है. अब तक पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है. पूरी दुनिया में 8,000 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं. हालांकि करीब 83 हज़ार लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस की ये महामारी 1918 के स्पैनिश फ्लू की याद दिला रही है. उस दौर में जिस तेज़ी से संक्रमण फैला था और जितनी मौतें हुई थीं आज पूरी दुनिया को और खासतौर पर भारत को उससे सीखने की ज़रूरत है. देखिए खबरदार.