भारत में कोरोना विस्फोट के हालात बनते जा रहे हैं. कोरोना के मामले अब सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि अचानक बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ये रफ्तार ऐसी है जो भारत को कोरोना के तीसरे स्टेज यानी समुदाय में फैलने वाली स्थिति में पहुंचाता जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 300 के पार पहुंच गई है. भारत में पहले तीन मामले फरवरी में आए. 30 जनवरी से 1 मार्च के बीच 30 दिनों में सिर्फ 3 केस आए. इसके बाद अगले 9 दिनों में 50 मामले आए. फिर अगले 5 दिनों के भीतर कोरोना मरीजों की तादाद 100 से अधिक हो गई. फिर अगले 3 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 150 को पार कर गई. 2 दिन और बीते तो मरीजों की तादाद 200 के पार थी और फिर 1 दिन और बीता तो ये संख्या 300 के पार हो गई है. देखिए खबरदार में पूरा विश्लेषण.