देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन सीमा पर आज राष्ट्रवादी संदेश दिया है. आज रक्षामंत्री की एक एक तस्वीर बता रही थी कि वो वीर रस में डूबे हुए हैं. राजनाथ सिंह ने यहां न सिर्फ जवानों का हौसला बढ़ाया, बल्कि हथियार उठाकर निशाना भी लगाया. राजनाथ सिंह ने सिर्फ मशीनगन नहीं उठाई, बल्कि उन्होंने टैंक के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जवानों का हौसला बढ़ाया, और लेह से चीन को सीधा संदेश दे दिया है कि चीन की किसी भी तरह की साजिश भारत के सामने नहीं चलेगी. खबरदार में देखिए सरहद पर राजनाथ के वीर रस का विश्लेषण.