बीते तीन दिनों में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी सरहद पर सेना के जवान आतंकियों को मार गिराने के लिए तीन एनकाउंटर कर चुके हैं. इसमें 7 आतंकी ढेर भी हुए. लेकिन हमारे दो जवानों को शहीद भी होना पड़ा. लेकिन देश के राजनेता तमाम अन्य मुद्दों पर बहस में व्यस्त हैं. साथ ही इन जवानों को अपनी जान गंवाने के बावजूद देश में मौजूद पाकिस्तान के एजेंटों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.