खबरदार में उस सिस्टम का विश्लेषण, जिसमें बातें तो ओलंपिक मेडल लाने की होती हैं लेकिन जमीन पर वो सोच रूमाल छू नाम के खेल पर खत्म हो जाती हैं. हरियाणा के सिरसा में रूमाल छू प्रतियोगिता हुई, जिसके लिए खेल मंत्री इसे बढ़ावा देने के लिए 50 लाख रुपये देकर आए.