अगस्ता घोटाला समेत तमाम दूसरे मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर से संसद की ओर कांग्रेस के 'लोकतंत्र बचाओ' मार्च को लेकर दिनभर चर्चा होती रही. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में जाकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह ने प्रतीकात्मक गिरफ्तारियां दी. इन सबके बीच सवाल ये है कि कांग्रेस का 'लोकतंत्र मार्च' देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए था या पार्टी अगस्ता केस में फंसे अपने नेताओं को बचाना चाहती है.