नोटबंदी के बाद ऑपरेशन ब्लैक मनी के पार्ट-2 का में अगला बड़ा कदम 3 लाख रुपये से ज़्यादा के कैश लेन देन पर प्रतिबंध को माना जा रहा है. जिसके बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में ही बता दिया था.
लेकिन अप्रैल से उन लोगों को सावधान हो जाने की ज़रूरत है जो लोग 3 लाख रुपये से ज़्यादा का कैश लेंगे. क्योंकि इससे ज़्यादा कैश लेने पर 1 अप्रैल से उतनी ही रकम की पेनल्टी लग जाएगी. इस कदम से खासतौर पर उन लोगों को सिस्टम ने लॉक करने की कोशिश की है जो मोटे कैश से महंगी चीज़ें खरीदते हैं और टैक्स के सिस्टम के जाल से बच जाते हैं. लेकिन ये कदम कारोबारियों को भी प्रभावित कर सकता है जिनका ज़्यादातर कारोबार कैश पर ही आधारित होता है.