आज खबरदार में बात कांग्रेस में चल रही एक खोज की. खोज कांग्रेस के नए अध्यक्ष की. कांग्रेस मुख्यालय में CWC की बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे के साथ ही नए अध्यक्ष पर फैसले को लेकर माथापच्ची जारी है . सोनिया गांधी साढ़े आठ बजे बैठक में पहुंची लेकिन राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हैं. इससे पहले सुबह हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे जिन्होंने देश भर के नेताओं की राय जानी इन पांच समूहों की रिपोर्ट को CWC में रखा गया. सूत्रों के मुताबिक लगभग सभी नेताओं ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने की मांग की है. फिलहाल, कुल मिलाकर स्थिति यही है कि 75 दिन बाद भी 25 मई जैसे ही हालात हैं जब राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी और सीडब्ल्यूसी ने उसे खारिज कर दिया था. देखें पूरी रिपोर्ट.
In this episode of Khabardar we will talk about meeting of Congress Working Committee that is underway at Congress Headquarters. CWC members are brain storming over the new name of new Congress President. Sonia Gandhi reached Party headquarters around 8:30 pm. For now, no development has been made regarding the name of Congress President. The situation is same as it was on May 25 when Rahul Gandhi was resigning from the post and CWC was asking him to stay. Watch video for more information.