6 मई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार शाम 6 बजे से प्रचार थम गया है. इस दौर में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पांचवा दौर इस लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि इस दौर में यूपी की सबसे ज्यादा सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिनमें अमेठी और रायबरेली सीट भी शामिल है. राजस्थान की 12 सीटों और बिहार, मध्य प्रदेश की भी कुछ सीटों पर मतदान होना है. चुनाव के जो चरण बचे हैं वो मोदी और राहुल के लिए कितने अहम हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सुबह-सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए राहुल गांधी के मुंह से पहला लफ्ज यही निकला कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं. उधर पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ में लगातार आरोप लगा रहे राहुल पर शेरो-शायरी से तंज किया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर On 6th of May, the election campaigning for fifth round of voting has stopped from Saturday evening. Voting will be cast for 51 seats in 7 states in this phase. The fifth round is very important because in fifth phase, voting will be held on most of the seats in UP, including Amethi and Rae Bareli. Voting will be cast on 12 seats of Rajasthan, Bihar and Madhya Pradesh. Rahul Gandhi in a press conference this morning said that BJP is going to loose this election. While PM Modi addressing in Pratapgarh countered back on Rahul in poetic manner.