एक लूज़ बॉल क्रिकेट मैच का रिज़ल्ट बदल देती है. आखिर के ओवर्स में तो ये बहुत भारी पड़ जाती है. चुनावी राजनीति भी कुछ ऐसी ही होती है. जिन मणिशंकर अय्यर का गुजरात चुनाव से कोई खास लेना देना नहीं है वो मणिशंकर अय्यर गुजरात चुनाव में पहले दौर की वोटिंग से पहले सबसे बड़ा मुद्दा बन गए क्योंकि उन्होंने अपनी एक ढीली बात से बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया. कांग्रेस ने नुकसान की आशंका से मणिशंकर अय्यर को निलंबित तो कर दिया, लेकिन अय्यर की लूज़ बॉल पर प्रधानमंत्री मोदी रन बटोरने में आज भी लगे रहे. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.