मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में राजनीति का ग्रैंड शो देखने को मिला. बीजेपी के अचानक सियासी हमले से घायल शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने भी अब ऐलान ए जंग कर दिया है और 162 विधायकों का दम दिखाते हुए बीजेपी को बेदम करने वाली कसम खा ली है. महाराष्ट्र की राजनीति में जिस तरह से एक दूसरे को शह और मात देने वाला खेल हो रहा है उसमें आज की ये तस्वीरें सबसे पावरफुल हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.