केंद्र सरकार ने आज लॉकडाउन के 35 दिन बाद प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक अपने घर जा सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकारें बसों का इंतजाम करेंगी. आप जानते ही हैं कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण देश में कई लोग अपने घर से दूर अलग-अलग राज्यों में फंस गए है. इनमें प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र भी शामिल है. बिहार, झारखंड, और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने ये फैसला किया है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिल सकती है. जानिए, गृह मंत्रालय की गाइडलइन में क्या है? देखें खबरदार.