हैदराबाद में निर्भया कांड जैसी हैवानियत से पूरा देश उबल रहा है। 2012 में जब निर्भया कांड के बाद पूरी दिल्ली सड़कों पर उतर आई थी तब सरकार हिल गई थी. क्रिमिनल एक्ट में संशोधन कर उसे और सख्त बनाया गया. लेकिन कछुआ चाल चलने वाली कानूनी प्रक्रिया के चलते सात साल बाद भी निर्भया के दोषियों को सज़ा नहीं मिली है. यही वजह है कि हैदराबाद की डॉक्टर बेटी के साथ हुई दरिंदगी के बाद लोगों का सब्र जवाब दे गया. हैदराबाद से लेकर दिल्ली तक लोग एक बार फिर सड़कों पर उतर आए. पुलिस को लोगों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. देखें खबरदार.