युद्ध भी एकदम शतरंज के खेल की तरह होता है और इस खेल में जो जीतते हैं वो अपनी हर चाल से सामने वाले को सरप्राइज़ देने के प्लान पर चलते हैं. भारत और चीन के टकराव में कहीं पाकिस्तान कोई हिमाकत न करे इसके लिए भारत ने अपने लाइट कॉम्बैट जेट तेजस की तैनाती पाकिस्तान बॉर्डर पर की है.ये एक साथ दो मोर्चों पर डबल अटैक वाली रणनीति है. पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर और पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान, भारत किसी को भी हल्के में नहीं ले रहा. वहीं चीन ने भारत के आक्रामक रुख का जवाब देने के लिए तिब्बत के ऊंचाई वाले इलाकों में तोपें तैनात कर दी हैं. देखें खबरदार.