भारत और जापान की दोस्ती ने मारुति के ज़माने से लेकर अब बुलेट ट्रेन के ज़माने का रास्ता तय किया है. जी-20 सम्मेलन की साइडलाइंस में पीएम मोदी की पहली मीटिंग जापान के पीएम शिंजो आबे से हुई. ऐसे किसी भी सम्मेलन में साइडलाइंस उस मौके की तरह होता है जिसमें देशों के नेता सम्मेलन के बीच ही द्विपक्षीय बातचीत का समय निकालते हैं. दूसरी पारी की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जी-20 सम्मेलन बड़ा मंच है. जहां दूसरे बड़े देशों के नेताओं की उनके साथ आमने सामने की बातचीत होगी. इसमें पहले दिन शुरुआत जापान के साथ हुई है. ट्विटर पर नरेंद्र मोदी और शिंज़ो आबे एक दूसरे को फॉलो करते हैं और कूटनीति में एक दूसरे को दोस्ती का दम देते हैं.
Prime Minister Narendra Modi is in Japan for the G20 Summit. Speaking of the relations between India and Japan, PM Narendra Modi said that Japan and India have close cultural ties. Selfless service is common between India and Japan. Both the countries have been global partners for decades. When it comes to the relations of India with world, Japan holds an important position, said PM Modi.