पाकिस्तान को आखिरकार समझ में आ गया है कि बॉर्डर पर गोला-बारूद से खेलना खुद के हाथ जलाने जैसा है. आज पाकिस्तान और भारत के डीजीएमओ के बीच स्पेशल हॉटलाइन कॉन्टैक्ट हुआ जिसमें सीजफायर पर 2003 वाले समझौते को चलाए रखने पर सहमति बनी है. दिलचस्प बात ये है कि सीजफायर पर सहमति का ये दावा पाकिस्तान की सेना के मीडिया सेल ने किया है. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.