भारतीय सेना ने आज अपने एक्शन से पाकिस्तान को एक बार फिर सीधी बात समझा दी है कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकी हरकतें करोगे तो भारत की तोप के गोले तुम्हें ध्वस्त कर देंगे और कश्मीर के अंदर अपने किराये के आतंकियों को एक्टिव करोगे तो उन्हें चुन-चुनकर मारा जाएगा. कश्मीर में जाकिर मूसा को पांच महीने पहले ही भारतीय सेना ढेर कर चुकी है और अब ज़ाकिर मूसा के पूरे गैंग को भी ऑल आउट कर दिया गया है.