ईरान ने ईराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर स्ट्राइक को यूनाइटेड नेशंस चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत आत्मरक्षा में उठाया गया जायज कदम बताया है. देखें यूएन चार्टर के इस आर्टिकल के बारे में. यूएन का संविधान कहे जाने वाला चार्टर दरअसल सदस्य देशों के बीच हुआ समझौता है, जिसके नियमों का पालन करना होता है. देखें खबरदार.