पिछले चौबीस घंटे से हर जगह पर सिर्फ जेएनयू की बात हो रही है क्योंकि एक बार फिर जेएनयू लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया, और इसके साथ ही JNU राजनीति का भी मैदान बन गया. विपक्ष ने जेएनयू के बहाने सरकार को घेर लिया. विपक्ष अब नई धार के साथ वही पुराने हमले कर रहा है कि सरकार अपने विरोधियों की आवाज़ को कुचलना चाहती है. कल जब से जेएनयू का बवाल बढ़ा तभी से राजनीति भी शुरू हो गई थी. देखें खबरदार में ये रिपोर्ट.