खबरदार में आज हम कांग्रेस के संकट के बीच कर्नाटक के राजनैतिक संकट का विश्लेषण करेंगे. क्योंकि कांग्रेस के पास मुश्किल से 6 राज्य हैं, जिनमें 5 राज्यों में उनके खुद के सीएम हैं. एक राज्य कर्नाटक है. जहां गठबंधन में उनके सहयोगी दल का सीएम है. लेकिन वहां पर सरकार अब कितने दिन चलेगी, ये कहना मुश्किल है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में हार से कांग्रेस की गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई. बड़ी मुश्किल ये है कि इस वक्त कांग्रेस खुद भी ड्राइवरलेस है. राहुल गांधी ड्राइविंग सीट छोड़कर चले गए हैं. ऐसे में साफ दिख रहा है कि कर्नाटक में उस राजनैतिक हादसे का टाइम आ चुका है. जिस राजनैतिक हादसे के इंतज़ार में पिछले 13 महीने में यही कहा जाता रहा कि ये गठबंधन सरकार अब गई तब गई. बैंगलोर में इस वक्त मीटिंग पर मीटिंग चल रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.